यह स्टार्टअप बढ़ती महंगाई और शादी विवाह में बेतहाशा खर्च होती राशि के बाद भी पर्याप्त वस्तुएं और सुविधाएं नहीं मिल पाने के बीच के गैप को कम करने और उससे राहत के उद्देश्य से शुभारंभ किया गया है. आमतौर पर शादी विवाह, निकाह के मौके पर लोग खर्च करते हैं, लेकिन जितना रुपया पेयमेंट करते हैं, उसके एवज में उन्हें वह क्वालिटी और प्राइस नहीं मिलता है जिसके वे हकदार होते हैं. शगुन की ओर से उन्हें उन्हीं वस्तुओं को थोक रेट पर उपलब्ध कराया जाता है और कुछ भी नहीं है इसमें…